गांव करनपुर मे शूरवीर  महाराणा प्रताप के बोर्ड को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

गांव करनपुर मे शूरवीर  महाराणा प्रताप के बोर्ड को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)
अनूपशहर: कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर में सड़क किनारे एक बोर्ड शूरवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का लगा हुआ है। इस बोर्ड को शुक्रवार  देर रात में गांव के ही कुछ असामाजिक  तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस कृत्य से क्षत्रिय समाज मे रोष व्याप्त है। क्षत्रिय नेता सतेंद्र प्रधान व ओमपाल सिंह ने बताया कि गांव करनपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का एक बोर्ड लगा हुआ है।

जिसे कुछ अराजक तत्वों ने देर रात समाज में अशांति व द्वेष फैलाने के उद्देश्य से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त है और  लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।


क्षत्रिय समाज के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कोतवाली प्रभारी अनूपशहर यज्ञदत्त शर्मा से मांग की है कि समाज में शांति बनाए रखने हेतु एवं समाज के लोगों की भावनाओं को समझते हुए अराजक तत्व दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और  बोर्ड को पुनः उसी जगह स्थापित किया जाए।

इस दौरान दिनेश कुशवाह, महेश राघव, अनुराग राघव, डा.ओमपाल सिंह, विनेश, निर्देश, हर्ष चौहान, मिलकेश चौहान, अंकित कुमार, कनूप सिंह, बिजेंद्र प्रधान, अऋनव चौहान, विवेक ठाकुर आदि रहे